Rajasthan New Map: राजस्थान का नया नक्शा जारी यहां से देखें आप कौन से जिले में है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान का नया नक्शा जारी कर दिया गया है इसके तहत अब 41 जिले राजस्थान में होंगे इसके साथ ही साथ संभाग रहेंगे इस प्रकार कुल मिलाकर नए नाम से के अंदर कई जिलों को हटाया गया है और जो पुराने जिले हैं उनको यथार्थ भी रखा गया है आप इसमें प्रत्येक जिले की सीमा कहां तक रहेगी और किस प्रकार से जिलों को बनाया गया है उसकी जानकारी चेक कर सकते हैं।

Rajasthan New Map
Rajasthan New Map

राजस्थान के नए जिले बनने के बाद से ही एक विवाद खड़ा हो गया था कई लोगों का मानना था कि उन्हें नए जिलों में शामिल नहीं किया जाए और अपने पुराने जिले में यथावत रखा जाए वहीं कई लोगों का मानना था कि जिन लोगों को पुराने जिलों में रखा गया है वह नए जिलों से काफी दूर है इसलिए उन्हें नए जिलों में रखा जाए इस प्रकार के विवाद को दूर करने वित्तीय संकट से राज्य को उभारने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान में बनाए गए नए जिलों में से कुछ जिलों को हटा दिया गया है और उनको खत्म करके पुराने जिलों में मिला दिया गया है।

राजस्थान के अंदर अब टोटल जिलों की बात करें तो लगभग 41 जिले राजस्थान में रखे गए हैं वहीं पर पहले संभाग की बात करें तो टोटल 10 संभाग बना दिए गए थे जिनमें तीन संभाग नए बनाए गए थे इन तीनों ही संभाग को अब खत्म कर दिया गया है राजस्थान में अब 7 संभाग रहेंगे।

राजस्थान का सबसे छोटा जिला दूदू बनाया गया था अब इस जिले को खत्म कर दिया गया है यानी दूदू तीन जगह को मिलाकर बनाया गया था दूदू फागी और मोजमाबाद।

जो जिले निरस्त किए गए हैं वह किन जिलों में शामिल किए गए हैं यह हम आपको एक बार बता देते हैं जयपुर ग्रामीण और दूदू को जयपुर के अंदर शामिल किया गया है केकड़ी जिले को अजमेर के अंदर शाहपुरा को भीलवाड़ा के अंदर और गंगापुर सिटी को सवाई माधोपुर के अंदर शामिल किया गया है इसी प्रकार जोधपुर ग्रामीण को जोधपुर के अंदर अनूपगढ़ को श्रीगंगानगर के अंदर सांचौर को जालौर के अंदर और नीमकाथाना को सीकर जिले के अंदर शामिल किया गया है।

अब साथ संभाग रहेंगे जिम जयपुर जोधपुर बीकानेर अजमेर कोटा उदयपुर भरतपुर संभाग रखा गया है इन सभी के अंदर अलग-अलग तरह से जिलों को शामिल किया गया है जो कि हम आपके यहां पर बता रहे हैं।

जयपुर संभाग-जयपुर के अंदर जयपुर दोसा अलवर सीकर झुंझुनू कोटपूतली बहरोड खेरथल तिजारा को शामिल किया गया है।

जोधपुर के अंदर जोधपुर पाली जैसलमेर बाड़मेर जालौर सिरोही फलोदी और बालोतरा जिले को शामिल किया गया है।

बीकानेर संभाग के अंदर बीकानेर श्रीगंगानगर चूरू और हनुमानगढ़ जिलों को शामिल किया गया है।

अजमेर संभाग के अंदर अजमेर नागौर टोंक भीलवाड़ा डीडवाना कुचामन और ब्यावर जिलों को शामिल किया गया है।

इसी प्रकार उदयपुर संभाग के अंदर उदयपुर चित्तौड़गढ़ जिला राजसमंद जिला बांसवाड़ा डूंगरपुर प्रतापगढ़ और सलूंबर को शामिल किया गया है।

लास्ट में बात करते हैं भरतपुर संभाग की तो भरतपुर संभाग के अंदर भरतपुर जिले को धौलपुर को करौली को सवाई माधोपुर को और डीग जिले को शामिल किया गया है।

Rajasthan New Map Check

राजस्थान का नया नक्शा डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment