राजस्थान में D.EL.ED एवं B.ED प्रशिक्षणार्थियों के लिए इन्टर्नशिप स्कूल आवंटन प्रक्रिया: शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राजस्थान के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत D.EL.ED प्रथम वर्ष तथा B.ED प्रथम वर्ष / B.A & B.SC B.ED तृतीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों के लिए इन्टर्नशिप प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिन्होंने प्रथम एवं द्वितीय चरण के अंतर्गत “School Choice” भरी थी (01 मार्च से 10 मार्च 2025 तक), वे अब अपने इन्टर्नशिप स्कूल आवंटन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्कूल आवंटन पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया
प्रशिक्षणार्थी अपने मोबाइल के माध्यम से निम्नलिखित लिंक पर जाकर अपने स्कूल आवंटन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपने User Name एवं Password से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद, Left Side में 03 Lines पर क्लिक करें।
- इसके बाद, “Candidate” Option पर क्लिक करें।
- फिर “Internship Request” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- “Search” Option पर क्लिक करने के बाद “School Allot” Option से “School Allotment Letter” डाउनलोड करें।
अगर स्कूल आवंटन नहीं हुआ है तो क्या करें?
जिन विद्यार्थियों को अभी इन्टर्नशिप हेतु कोई स्कूल आवंटित नहीं हुआ है, वे 18 मार्च से 20 मार्च 2025 तक पुनः School Choice भर सकते हैं। यह पुनः आवेदन करने का अवसर है जिससे वे अपनी पसंद के अनुसार स्कूल चुन सकें।
BED DELED School Allotment Update
बी.एड, डी.एल.एड स्कूल अलॉटमेंट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें