Contract Workers Pension: हाई कोर्ट का बड़ा निर्णय अस्थाई कर्मीयों को भी दी जाए पेंशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बड़ा निर्णय देते हुए अस्थाई कर्मियों यानी कर्मियों को पेंशन देने का निर्णय लिया है यानी कि उनके पेंशन के अधिकार से उनको वंचित नहीं किया जा सकता दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पांच पूर्व कर्मचारियों के पेंशन अधिकार को बरकरार रखा है कोर्ट ने आदेश में कहा है कि अस्थाई समिति में उनकी दशकों की सेवा को पेंशन लाभ से वंचित करने का औचित्य के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

Contract Workers Pension
Contract Workers Pension

उच्च न्यायालय के द्वारा अस्थाई कर्मियों को दी जाने वाले पेंसिल को लेकर यह निर्णय दिया गया है याचिका कर्ता बर्मा देवी धनु नारायणी देवी सिलमान और शेर बहादुर राम वर्ष 1980 से एएसआई रात बिहारी मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे क्योंकि वह संविदा के तौर पर निकाय से जुड़े थे ऐसे में उन्हें पेंशन का अधिकार नहीं माना गया जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए पेंशन दिए जाने का निर्देश दिया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पांच पूर्व कर्मचारियों के पेंशन अधिकार को बरकरार रखा। कोर्ट ने आदेश में कहा कि अस्थायी स्थिति में उनकी दशकों की सेवा को पेंशन लाभ से वंचित करने के औचित्य के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। याचिकाकर्ता 20 वर्ष से अधिक समय से विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ( बेलदार- दिहाड़ी मजदूर) के तौर पर कार्यरत थे। अदालत ने कर्मचारियों को अस्थायी रोजगार की स्थायी स्थिति में रखने की लंबे समय से चली आ रही प्रथा की भी आलोचना की।

ये है मामला याचिकाकर्ता बिरमा देवी, धन्नो, नारायणी देवी, सिलमान और शेर, बहादुर राम वर्ष 1980 से एएसआई के साथ दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। चूंकि वह संविदा के तौर पर निकाय से जुड़े थे ऐसे में उन्हें पेंशन का हकदार नहीं माना गया। जिसे हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए पेंशन दिए जाने का निर्देश दिया है।

Contract Workers Pension Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

न्यायमूर्ति सी हरि शंकर तथा न्यायमूर्ति अजय दिगपॉल की खंडपीठ ने फरवरी के पहले सप्ताह आदेश में दिए अपने याचिकाकर्ताओं को पेंशन से वंचित करने वाले आदेश को रद्द कर दिया। जिनमें से सभी ने 2010 से 2014 के बीच सेवानिवृत्त होने से पहले दो दशकों से अधिक समय तक सेवा की थी। न्यायालय ने माना कि वे नियमित कर्मचारियों के समान पेंशन लाभ के हकदार हैं। अधिकारियों को आठ सप्ताह में उनका बकाया जारी करने का निर्देश दिया। किसी भी देरी की स्थिति में, न्यायालय ने उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि से भुगतान किए जाने तक 12% प्रति वर्ष की दर से ब्याज लगाया। अदालत ने कहा कि अस्थायी अनुबंध मूल रूप से अल्पकालिक या मौसमी जरूरतों के लिए थे, लेकिन अब उनका दुरुपयोग कर्मचारियों को उनके उचित लाभों से वंचित करने के लिए किया जा रहा है।

Leave a Comment