राजस्थान के संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है नए साल से पहले सरकार की तरफ से संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया गया है सरकार ने हर साल संविदा कर्मियों का वेतन 5% बढ़ाने का ऐलान किया है इसकी अधिसूचना भी कार्मिक विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है।
नए साल 2025 से पहले संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में सालाना 5% की बढ़ोतरी की जाएगी इसके लिए सरकार की तरफ से घोषणा कर दी गई है इस नियम का तुरंत प्रभाव से लागू करने को लेकर आदेश दिया गया है जिसमें बताया गया है कि अब नए साल से संविदा कार्मिकों को 5% की बढ़ोतरी दी जाएगी।

राजस्थान कार्मिक विभाग की ओर से नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें बताया गया कि जिस संविदा कर्मी ने 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच 6 माह या इससे अधिक सेवा दी है उन्हें 1 जनवरी को और जिन्होंने 1 जुलाई से 30 जून के बीच 6 मा है या इससे अधिक की सेवा दी है उन्हें प्रतिवर्ष 1 जुलाई को पारिश्रमिक में वर्दी का लाभ दिया जाएगा।
संविदा कर्मी हायरिंग सर्विस रूल में संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में हर वर्ष 5% की बढ़ोतरी करने का प्रावधान है राजस्थान सरकार के इस फैसले से संविदा कर्मियों को पत्र होने पर भी 1 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।।
भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजस्थान के राज्यपाल, राजस्थान सिविल पदों पर संविदा पर रखा जाना नियम, 2022 को और संशोधित करने के लिए, इसके द्वारा निम्नलिखित नियम बनाते हैं, अर्थात्ः-
संक्षिप्त नाम और प्रारंभ – (1) इन नियमों का नाम राजस्थान सिविल पदों पर संविदा पर रखा जाना (संशोधन) नियम, 2024 है। (2) ये राजपत्र में इनके प्रकाशन की तारीख से प्रवृत्त होंगे।
नियम 13 का संशोधन. – राजस्थान सिविल पदों पर संविदा पर रखा जाना नियम, 2022 के नियम 13 के विद्यमान उप-नियम (1) के स्थान पर निम्नलिखित प्रतिस्थापित किया जायेगा, अर्थात्:- ” (1) इन नियमों के अधीन सृजित पदों पर नियुक्त संविदा कर्मी ऐसे एक मुश्त पारिश्रमिक का हकदार होगा जो वित्त विभाग की सहमति से प्रशासनिक विभाग द्वारा नियत किया जाये। प्रत्येक एक वर्ष की संतोषप्रद सेवा के पूर्ण होने पर, एक मुश्त मासिक पारिश्रमिक 5 प्रतिशत तक, अगले सौ रुपये पर पूर्णांकित करते हुए बढ़ाया जायेगा। एक मुश्त मासिक पारिश्रमिक में वार्षिक वृद्धि या तो 1 जनवरी या, यथास्थिति, 1 जुलाई से अनुज्ञेय होगी। वार्षिक वृद्धि की तारीख निम्नलिखित रीति से अवधारित की जायेगी, अर्थात्:-
(i) ऐसे संविदा कर्मी जिन्होंने 1 जनवरी से आगामी 31 दिसंबर के बीच, छह मास या अधिक की सेवा (पारिश्रमिक के बिना छुट्टी की कालावधि को छोड़कर) पूर्ण कर ली है, उनके पारिश्रमिक में वार्षिक वृद्धि की तारीख 1 जनवरी होगी;
(ii) ऐसे संविदा कर्मी जिन्होंने 1 जुलाई से आगामी 30 जून के बीच छह मास या अधिक की सेवा (पारिश्रमिक के बिना छुट्टी की कालावधि को छोड़कर) पूर्ण कर ली है, उनके पारिश्रमिक में वार्षिक वृद्धि की तारीख 1 जुलाई होगी; या
(iii) ऐसे संविदा कर्मी जिन्होंने पारिश्रमिक के बिना छुट्टी के कारण, ऊपर उल्लिखित वार्षिक पारिश्रमिक वृद्धि की तारीखें अर्थात् 1 जनवरी या, यथास्थिति, 1 जुलाई को छह मास या उससे अधिक की सेवा पूर्ण नहीं की है, ऐसे कर्मचारी ठीक बाद आने वाली 1 जुलाई या, यथास्थिति, 1 जनवरी को छह मास या उससे अधिक की सेवा पूर्ण करने पर, पारिश्रमिक में वार्षिक वृद्धि के लिए पात्र होंगे और ऐसी तारीख उनकी पुनरीक्षित वार्षिक पारिश्रमिक तारीख होगी। “
Rajasthan Contact Workers Salary Hike Update
राजस्थान संविदा कर्मीको के लिए 5% वेतन बढ़ाने का आदेश यहां से डाउनलोड करें