राजस्थान का नया नक्शा जारी कर दिया गया है इसके तहत अब 41 जिले राजस्थान में होंगे इसके साथ ही साथ संभाग रहेंगे इस प्रकार कुल मिलाकर नए नाम से के अंदर कई जिलों को हटाया गया है और जो पुराने जिले हैं उनको यथार्थ भी रखा गया है आप इसमें प्रत्येक जिले की सीमा कहां तक रहेगी और किस प्रकार से जिलों को बनाया गया है उसकी जानकारी चेक कर सकते हैं।

राजस्थान के नए जिले बनने के बाद से ही एक विवाद खड़ा हो गया था कई लोगों का मानना था कि उन्हें नए जिलों में शामिल नहीं किया जाए और अपने पुराने जिले में यथावत रखा जाए वहीं कई लोगों का मानना था कि जिन लोगों को पुराने जिलों में रखा गया है वह नए जिलों से काफी दूर है इसलिए उन्हें नए जिलों में रखा जाए इस प्रकार के विवाद को दूर करने वित्तीय संकट से राज्य को उभारने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान में बनाए गए नए जिलों में से कुछ जिलों को हटा दिया गया है और उनको खत्म करके पुराने जिलों में मिला दिया गया है।
राजस्थान के अंदर अब टोटल जिलों की बात करें तो लगभग 41 जिले राजस्थान में रखे गए हैं वहीं पर पहले संभाग की बात करें तो टोटल 10 संभाग बना दिए गए थे जिनमें तीन संभाग नए बनाए गए थे इन तीनों ही संभाग को अब खत्म कर दिया गया है राजस्थान में अब 7 संभाग रहेंगे।
राजस्थान का सबसे छोटा जिला दूदू बनाया गया था अब इस जिले को खत्म कर दिया गया है यानी दूदू तीन जगह को मिलाकर बनाया गया था दूदू फागी और मोजमाबाद।
जो जिले निरस्त किए गए हैं वह किन जिलों में शामिल किए गए हैं यह हम आपको एक बार बता देते हैं जयपुर ग्रामीण और दूदू को जयपुर के अंदर शामिल किया गया है केकड़ी जिले को अजमेर के अंदर शाहपुरा को भीलवाड़ा के अंदर और गंगापुर सिटी को सवाई माधोपुर के अंदर शामिल किया गया है इसी प्रकार जोधपुर ग्रामीण को जोधपुर के अंदर अनूपगढ़ को श्रीगंगानगर के अंदर सांचौर को जालौर के अंदर और नीमकाथाना को सीकर जिले के अंदर शामिल किया गया है।
अब साथ संभाग रहेंगे जिम जयपुर जोधपुर बीकानेर अजमेर कोटा उदयपुर भरतपुर संभाग रखा गया है इन सभी के अंदर अलग-अलग तरह से जिलों को शामिल किया गया है जो कि हम आपके यहां पर बता रहे हैं।
जयपुर संभाग-जयपुर के अंदर जयपुर दोसा अलवर सीकर झुंझुनू कोटपूतली बहरोड खेरथल तिजारा को शामिल किया गया है।
जोधपुर के अंदर जोधपुर पाली जैसलमेर बाड़मेर जालौर सिरोही फलोदी और बालोतरा जिले को शामिल किया गया है।
बीकानेर संभाग के अंदर बीकानेर श्रीगंगानगर चूरू और हनुमानगढ़ जिलों को शामिल किया गया है।
अजमेर संभाग के अंदर अजमेर नागौर टोंक भीलवाड़ा डीडवाना कुचामन और ब्यावर जिलों को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार उदयपुर संभाग के अंदर उदयपुर चित्तौड़गढ़ जिला राजसमंद जिला बांसवाड़ा डूंगरपुर प्रतापगढ़ और सलूंबर को शामिल किया गया है।
लास्ट में बात करते हैं भरतपुर संभाग की तो भरतपुर संभाग के अंदर भरतपुर जिले को धौलपुर को करौली को सवाई माधोपुर को और डीग जिले को शामिल किया गया है।
Rajasthan New Map Check
राजस्थान का नया नक्शा डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें