मोबाइल रिचार्ज करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है खासकर उन लोगों के लिए जो सिर्फ वॉइस कॉलिंग करते हैं डाटा का प्रयोग नहीं करते हैं अपने देश में लाखों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो सिर्फ वॉइस कॉल के लिए ही मोबाइल का उपयोग करते हैं इंटरनेट का उपयोग नहीं करते हैं।
सरकार की तरफ से ऐसे लोगों को राहत प्रदान करने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई के द्वारा अपने तारिफ नियमों में बदलाव किया है ट्राई ने कहा है कि वैसे लोग जो अपने मोबाइल का प्रयोग सिर्फ वॉइस कॉल करने के लिए करते हैं और वह किसी भी तरह का डेटा उपयोग नहीं करते हैं उनके लिए स्पेशल रिचार्ज कूपन निकाला जाना चाहिए।

ट्राई के अनुसार स्पेशल रिचार्ज कूपन की वैधता सीमा 1 साल के लिए कर दी गई है यानी 365 दिन पहले यह सीमा सिर्फ तीन महीने यानी 90 दिन के लिए थी ट्राई ने अपने आदेश में सभी टेलीकॉम कंपनियों को कहा है कि वह रिचार्ज कूपन को लेकर जल्द ही अपनी स्कीम को जारी करें।
ट्राई के अनुसार टेलीकॉम सेवा प्रदाता करने वाली कंपनियों को एक एसटीवी यानी स्पेशल टेरीफ वाउचर जारी करना होगा जिसके तहत कस्टमर वॉइस कॉल और मैसेज आसानी से भेज सकते हैं इसकी वैलिडिटी 1 साल की होगी उपभोक्ता आप इसका अपने हिसाब से उपयोग कर सकेंगे।
ट्राई ने अपने फैसले में स्पष्ट रूप से तर्क दिया है कि देश में बहुत सारे ऐसे सीनियर सिटीजन है जो सिर्फ वॉइस कॉल का उपयोग करते हैं मोबाइल में डाटा का उपयोग नहीं करते हैं लेकिन जब रिचार्ज करवाने की बात आती है तो उनके सामने कोई भी विकल्प नहीं होता है मजबूरन ऐसे लोग डाटा वाला रिचार्ज पैक करवाते हैं लेकिन असल में वह उसका उपयोग नहीं करते हैं।
इसी वजह से ट्राई ने उनके लिए स्पेशल रिचार्ज कूपन जारी करवाने का फैसला किया है सेवा प्रदाता को ऐसी सेवा देनी होगी अब उपयोग करता चाहे तो यूज करें या नहीं।
Recharge Scheme Update
ट्राई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि टेलिकॉम कंपनियों को कम से कम एक कूपन ऐसा जरूर जारी करें जो ₹10 का हो यह टॉप अप कूपन हो बाकी वह चाहे तो किसी भी लोग का कूपन जारी कर सकते हैं पहले यह नियम था कि कूपन 10 के मल्टीपल में ही जारी होता था।