स्कूलों में 27 और 28 फरवरी को परीक्षा होने का कारण अवकाश घोषित किया गया है जिसके संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय की तरफ से ही आदेश जारी हुआ है जिसमें बताया गया है की रीट की परीक्षा होने के कारण जिन स्कूलों में सेंटर है वहां पर 27 और 28 फरवरी को अवकाश रहेगा।

राजस्थान की कई स्कूलों में 27 और 28 फरवरी 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है इसका मुख्य कारण यह है कि राजस्थान के अंदर 27 और 28 फरवरी को रेट की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जहां पर भी यानी जिन राज के एवं निजी शिक्षण संस्थानों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा उन शिक्षण संस्थानों में परीक्षा दिवस के कारण 27 और 28 फरवरी को पूर्ण रूप से शैक्षिक अवकाश रहेगा।
कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान की तरफ से यह वकायदा नोटिस जारी किया गया है और स्पष्ट रूप से इसमें बताया गया है कि इन नियमों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ में पालन करना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी परीक्षा में गड़बड़ी नहीं हो और परीक्षा को सुचारू रूप से सही ढंग से सफल आयोजन किया जा सके।
उपर्युक्त विषयान्तर्गत प्रसंगानुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन दिनांक : 27 व 28 फरवरी, 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। चूंकि परीक्षा में बहुत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, अतः परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में राजकीय एवं निजी क्षण संस्थानों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया हैं । प्रांसगिक पत्रानुसार परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक स्टाफ एवं सुविधाओ हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु सहयोग करावें ।
उक्त परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु राज्य के जिन जिलों में राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में परीक्षा का आयोजन किया जाना हैं, उन शिक्षण संस्थाओं में परीक्षा दिवस दिनांक: 27 व 28 फरवरी, 2025 को परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों हेतु शैक्षिक अवकाश रहेगा, उल्लेखितानुसार प्रदत्त निर्देशों की पालना हेतु अपने क्षेत्राधिकार के समस्त विभागीय अधीनस्थों हेतु आदेश / निर्देश जारी कर पालना सुनिश्चित करावें इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देवें ।
School Holidays Update
राजस्थान के जिन सरकारी और प्राइवेट विद्यालय या शिक्षण संस्थानों में रीट परीक्षा का केंद्र बनाया गया है वहां पर 27 और 28 फरवरी 2025 को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
स्कूलों में 27 और 28 फरवरी अवकाश नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें