सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा की सौगात दी है शनिवार 8 मार्च 2025 को राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं बिना किसी शुल्क के यात्रा कर सकेंगी यह सुविधा महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वतंत्र आवाजाही को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी जा रही है।

योजना का लाभ और लागू होने का समय
इस योजना के तहत 8 मार्च 2025 को पूरे दिन (रात 12:00 बजे से 23:59 बजे तक) राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण और द्रुतगति (एक्सप्रेस) बसों में महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी हालांकि, वातानुकूलित (AC) बसें और वोल्वो बसें इस योजना में शामिल नहीं हैं।
कहां तक मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा?
यात्रा की सीमा केवल राजस्थान राज्य की भौगोलिक सीमा तक ही लागू होगी।श उदाहरण के लिए, यदि कोई महिला जयपुर से दिल्ली यात्रा कर रही है, तो उसे राजस्थान की अंतिम सीमा तक यात्रा निःशुल्क मिलेगी लेकिन राजस्थान से बाहर की यात्रा के लिए टिकट लेना अनिवार्य होगा।
योजना को लेकर अधिकारियों के निर्देश Update
राजस्थान रोडवेज की अध्यक्ष श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देशों पर इस योजना को लागू किया गया है वहीं प्रबंध निदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने इस सुविधा की पुष्टि की है कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल साधारण एवं द्रुतगति बसों में दिया जाएगा, जिसमें सभी महिलाएं और बालिकाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।